who will cry when you die - book review

 Who will cry when you die book review 


who will cry when you diewho will cry when you die

who will cry when you die ये सायद सब से important सवाल है, जिसके बारे में आप सोच सकते हैं लेकिन, ये सवाल उतना आसान नही जितना ये दिखता है। ये इस के बारे में नही है की कितने लोग आप के अन्तिम यात्रा (funeral) पर आयेगे या कितने लोग रोयेगे।  ये इस के बारे में है की, आप मारने के बाद पीछे क्या छोड़ते हैं। ये एक बहोत अलग तरीका है ज़िंदगी को देखने का। ज़्यदातर लोग आपने ज़िंदगी को रेस के तरह देखते हैं , start से finish लाइन तक, लेकिन ये एक नजरिया है आपने ज़िंदगी को देखने का और उस point से समझने का की आप अपने जीवन के Precious Time में धरती पर क्या किया है ?

रोबिन शर्मा की Best selling book  जिसका नाम है, who will cry when you die. इस book में author 101 short life lessons है। जो हमें help करता है, आपने life को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए

अगर आपको लगता है कि, आपकी जीवन उतनी अच्छी नहीं है। जैसी आपने सोची है। तो कोई बात नहीं। इस book के author रॉबिन शर्मा  कहते हैं कि, आप अपनी जीवन के कहानियों को दुबारा लिख सकते हैं। आप आज भी अपनी आदते , काम करने के तरीको को बदल सकते है । अपनी जीवन को बेहतरीन बना सकते हैं। चाहे आपका पीछे का जीवन कितना भी बुरा क्यों ना रहा हो। आपका भविष्य अभी भी खुला है। आप उसे बेहतर बना सकते हैं। लेकिन सवाल यह है। क्या आप तैयार हैं ? अपनी जीवन को फिर से लिखने के लिए। यदि आपका जवाब हाँ है। तो यकीन मानिए। आप अपनी जीवन को बदल सकते हैं। क्योंकि काफी सारे लोगों ने आपने जीवन को अच्छा बना कर दिखाया है। 

इस बात को हम अच्छे से जानते है कि, हम एक विकसित दुनिया में रहते हैं। जहाँ सब कुछ एक ही बार में होता है। हम एक दूसरे से किसी न किसी कारण से जुड़े रहते हैं। इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए, रॉबिन शर्मा की किताब, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जिन्दगी में कभी-कभी कदम पीछे करना मुश्किल होता है और वास्तव में जिवन को बेहतरीन बनाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन यह आपके बारे में नहीं है। अपने आप में सुधार अच्छा है, लेकिन वास्तव में सफल होने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने प्रियजनों, अपने समुदाय और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सोचें। क्यों की जब आप इस धरती से बिदा लेंगे, तो ये बहोत महत्वपूर्ण होगा की आप किस समाज से विदा ले रहे है 

ये सवाल आप खुद से पूछें कि, जब आप मरेंगे तो कौन रोएगा। यदि आपको लगता है कि कुछ ही लोग आपको याद करेंगे, तो कुछ बदलाव लाने का समय आ गया है। आपका सर्वश्रेष्ठ देने का समय आ गया है 

इस बुक को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में पढ़ना ही चाहिये। 

कुछ महत्वपूर्ण बाते हैं, जिन्हे आपको इस बुक से सीखनी चाहिए 

जैसे :-  अगर आप ऐसे इंसान बनना चाहते हैं जिसे सब लोग प्यार दे - स्नेह दे, तो इसके लिए पहले आप खुद दूसरों को प्यार और स्नेह देना शुरू करें। प्रत्येक व्यक्ति में अच्छा



देखें, सबकी तारीफ करें। हमेशा लोगो से प्यार से बात करें। हमेशा आज्ञाकरी रहें।

इस तरह के व्यवहार से, आप सबके पसंदीदा बन सकते है।


जीवन में हमेशा Positive Approach  रखे  :-


who will cry when you die

कभी भी Negative sentences ना बोलें। क्योंकि ये आप को कही न कही प्रभावित करता हैं। इससे आपकी सोच Negative हो जाती है।

ना तो आप खुश रह पाते हैं और ना ही जीवन में आगे बढ़ पाते हो। कुछ भी हो आपको हमेशा Positive रहना है ।

शव्दो का उपयोग :-

who will cry when you die

अपने शव्दो का उपयोग सोच समझ कर करे। आप शायद ये सुने होंगे "तीर कमानो से और बात जुवानो से" मतलब एक बार अगर आपकी जुबान से कोई बात निकल जाएँ, तो वापस नहीं आते। इसलिए कभी भी किसी को कोई बात बोलना हो तो, पहले सोचे फिर बोलें।

किसी को भी कोई ऐसा बात ना बोले जिस से लोगो को बुरा लगे। सब की प्रशंसा करें। Positivity से भरे हुए शब्द बोलें।

कभी भी अगर आपको समय मिले और बुक पढ़ने की इच्छा हो तो ये पुस्तक who will cry when you die जरूर आपको पढ़नी चाहिए 



Post a Comment

0 Comments