अग्नि की उड़ान / Agni Ki Udaan Book Review
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वास्तव में देश के युवाओं के लिए एक महान व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने पूरे जीवन, करियर, कामकाज और लेखन के माध्यम से देश की नई पीढ़ी को प्रेरित किया है। वह अभी भी भारतीय लोगों के दिल में पीपल्स प्रेसिडेंट और मिसाइल मैन के रूप में रहते है।
वह एक वैज्ञानिक और एक एयरोस्पेस इंजीनियर थे, जो भारत के मिसाइल कार्यक्रम से निकटता से जुड़े थे। बाद में उन्होंने 2002 से 2007 तक देश के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की। एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलदेबेन अब्दुल कलाम था।
अग्नि की उड़ान (1999), भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम की आत्मकथा है| इसे डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम और अरुण तिवारी द्वारा लिखा गया है| इसमें अब्दुल कलाम के बचपन से लेकर लगभग 1999 तक के जीवन सफर के बारे में बताया गया है। यह पुस्तक, मूल रूप से अंग्रेजी में प्रकाशित पुस्तक Wings of Fire: An Autobiography of APJ Abdul Kalam (1999) का अनुवादित संस्करण है|
"अग्नि की उड़ान" ये पुस्तक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जीवन की ही कहानी नहीं है बल्कि यह डॉ. कलाम के स्वयं की ऊपर उठने और उनके व्यक्तिगत एवं पेशेवर संघर्षों की कहानी के साथ ' अग्नि ', ' पृथ्वी ', ' आकाश ', ' त्रिशूल ' और ' नाग ' मिसाइलों के विकास की भी कहानी है; जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिसाइल-संपन्न देश के रूप में जगह दिलाई । यह टेकोलॉजी एवं रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की आजाद भारत की भी कहानी है ।
गली मोहल्ले में राजनीति और चुनावों को लेकर चर्चा करने वालों और राष्ट्रीय राजनीति को करीब से जानने वालों के लिए यह किताब उपयोगी होगी. कलाम पूरे भारत में घूमकर करीब 1 करोड़ 70 लाख युवाओं से मिल चुके हैं.
इस पुस्तक के लेखक अरुण तिवारी कहते हैं की "हमने देर रात एवं सूर्योदय से पहले तक कई लंबी-लंबी बैठकें कीं। उनकी अठारह घंटे रोजाना की दिनचर्या से किसी भी तरह यह समय निकाला। उनके विचारों की गहराई और व्यापकता ने मुझे सम्मोहित कर लिया था। उनमें गजब का तेज था और उन्होंने विचारों की दुनिया से असीम आनंद पाया था। उनकी बातचीत को समझना हमेशा आसान नहीं होता था; पर उनसे बातचीत हमेशा ताजगी एवं प्रेरणा प्रदान करनेवाली होती थी।
लेखक अरुण तिवारी कहते हैं, की प्रत्येक व्यक्ति को आपने जीवनकाल में ये पुस्तक पढ़नी चाहिए, ये पुस्तक जीवन जीने की प्रेरणा देती है
2 Comments
Wonderful explain of the book wings of fire 👍
ReplyDeleteInspiration of India 🙏
ReplyDelete