Tu Mera Naam Na Poocha Kar / तू मेरा नाम ना पूछा कर
तू मेरा नाम ना पूछा कर
पायलों की छन-छन में
चूड़ियों की खन खन में
मुझे यूं ना ढूंढा कर
मेरा नाम ना पूछा कर
मेरे खत के एक-एक बातों में
हुई चांदनी रातों में
मुझे यूं ना ढूंढा कर
मेरा नाम ना पूछा कर
महाभारत की गीता में
रामायण की सीता में
मुझे यूं ना ढूंढा कर
मेरा नाम ना पूछा कर
बंधन की धागा में
कृष्णा की राधा में
मुझे यूं ना ढूंढा कर
मेरा नाम ना पूछा कर
अपने सपनों के हिस्सों में
दादी नानी के किस्सों में
मुझे यूं ना ढूंढा कर
मेरा नाम ना पूछा कर
1 Comments
Awesome poetry 🐼
ReplyDelete