Bihar Day Poem in Hindi 2020 / बिहार दिवस २०२० पर कविता
हम उसी बिहार से आते हैं
लोग करें पूजा उगते सूरज की
हम डूबते हुए को कर जाते हैं
हम उसी बिहार से आते हैं
हर साल बाढ़ में डूब कर
फिर उठ खड़े हो जाते हैं
हम उसी बिहार से आते हैं
हमने पाठ पढ़ाया ज्ञान सभी को
आज हम ही अशिक्षित कहलाते हैं
हम उसी बिहार से आते हैं
यह पिज़्ज़ा बर्गर तुम ही रखो
हम आज भी लिट्टी चोखा खाते हैं
हम उसी बिहार से आते हैं
तुम्हारे लिए होते होंगे अमिताभ बच्चन
हमारे लिए आज भी अमिता बच्चन कहलाते हैं
हम उसी बिहार से आते हैं
2 Comments
Kya baat hai Bihar ke baare me itna kuch 😄🙏✍️👍
ReplyDeleteBahut khub 👌🏻
ReplyDelete