जिंदगी
जिंदगी हसीन है
थोरी सी black and white
तो थोरी रंगीन है
थोरी सी normal
तो शौकीन है
थोरी सी आलसी तो
थोरी श्रमशील है
सच बताऊं तो यह जिंदगी बेहतरीन है
काफी कुछ बोलना चाहती है
पर शब्दहीन है
हां पर इससे मोहब्बत असीम है
खाने के बाद Desert जैसी ice-Cream है
थोरी सी नवीन तो
थोरी प्राचीन है
जो साल में एक बार आए
ऐसी जन्मदिन है
सच बताओ तो ये
जिंदगी आफरीन है
इतनी सारी खुशियां और गम का जो हिसाब ना रख पाए
ऐसी मुनीम है
थोड़ी सी खुश तो
थोड़ी उदासीन है
जो हमेशा किराए के लिए पूछे ऐसी मालकिन है
सच बताऊ तो यह जिंदगी बेहतरीन है
3 Comments
Nice poetry.. keep going 👍
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteWaah nice one 🌹🌹🌹
ReplyDelete